Hanuman Bahuk PDF हनुमान बाहुक
Hanuman Bahuk तुलसीदासजी का शीघ्र फलदायक चमत्कारिक हनुमान बाहुक स्तोत्र
तुलसीदास जी का शीघ्र फलदायक चमत्कारिक Hanuman Bahuk (हनुमान बाहुक) स्तोत्र | एक बार जपने मात्र से सभी कष्टों का निवारण | 100 समस्याओं का एक इलाज |
गोस्वामी तुलसीदास जी रचित 44 पद्यों का शीघ्र फलदायक स्तोत्र, जिसकी रचना उन्होंने असह्य बहुव्याधि से हताश होकर हनुमान आराधना के लिए की | तुलसीदासजी का मनोरथ पूरा करने वाले इस स्तोत्र का श्रद्धापूर्वक पाठ,असंख्य हरी भक्तों का कष्ट दूर कर आनंददायक सिद्ध हुआ है |
इस चमत्कारिक हनुमान मंत्र का जाप अवश्य करें और अगर आप को इससे आत्मबल और आत्मशांति महसूस होती है तो, इसे अपने सभी सगे सम्बन्धियों से शेयर जरूर जरूर करे | आपकी सभी प्रकार की दुःख एवं बाधाओं का निवारण करने वाला मंत्र है ये
Post a Comment